धनबाद में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
धनबाद हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. यह घटना धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र की है. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है. युवक की पहचान करमाटांड निवासी डब्लू कुंभकार के रूप में हुई है. लोगों ने घटना की जानकारी बलियापुर थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और जीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसे भी पढ़े :-
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में मंदिरो पे हमला, हिन्दुओ मंदिरो के मूर्तियों को तोडा गया
रविवार की रात से ही घर से गायब था युवक
डब्लू के परिजनों ने बताया कि वो रविवार की रात से ही घर से गायब था. उसके घरवाले रात से ही उसे खोज रहे थे. लेकिन वो कही नहीं मिला. सुबह सूचना मिली कि धोकर हॉल्ट के पास एक युवक का शव मिला है. उसके परिजनों ने घटनास्थल पर जाकर शव की पहचान की. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.







