अवैध विदेशी शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार; अनुमानित मूल्य 80-90 लाख रुपये
पड़वा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश नंबर की एक ट्रक से 910 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब की अनुमानित बाजार कीमत 80 से 90 लाख रुपये बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस को 15 नवंबर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना मिली थी कि एमपी नंबर की एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई और पेशेवर अंदाज में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान कोलियरी मोड़ पड़वा के पास पड़वा मोड़ की ओर से आ रही ट्रक संख्या MP06HC-2946 को रोका गया। तलाशी में ट्रक से कुल 910 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 18,996 बोतलें) बरामद हुईं। चालक से शराब संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई संतोषजनक कागजात पेश नहीं कर सका। इसके बाद ट्रक, शराब और चालक को विधि-सम्मत तरीके से जब्त व गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने कबूल किया कि वह यह शराब सतना (मध्य प्रदेश) से सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) ले जा रहा था। यह माल एक ट्रांसपोर्टर के निर्देश पर ढोया जा रहा था। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।





