Hemant Soren

ऐसी व्यवस्था हम लोग खड़ा करना चाहते हैं की राज्य के लोग अपना राशन कार्ड फाड कर फेंक दे : हेमंत सोरेन ( HEMANT SOREN )

 

 

मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ( HEMANT SOREN ) ने आज स्थापना दिवस के मौके पर कहा की अगर उन्हें जनता का  आशीर्वाद  सही तरीके  मिलता रहा आने वाला समय  यह राज्य भगवान के भरोसे नहीं  बल्कि अपने भरोसे पर खड़ा होगा

उन्होंने कहा की जो गरीब  बच्चे है उनका मन भी करता होगा,  कभी-कभी उन लोग का मन में कसक भी जगती होगी  है की प्रिवेट स्कूल में पढ़े ।  लेकिन चिंता नहीं कीजिये हम मोडल स्कुल बना रहे है जिसके टीचर की ट्रेनिंग आई आई एम् में हो रही है जल्द ही आपको प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कुल  देखने को मिलेंगे और आप के बचे अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे ।

उन्होंने यह भी कहा की पिछली सरकार ने   11 लाख  राशन कार्ड से लोगों का नाम हटा दिया तब हमारी मज़बूरी बन गयी और 35 लाख  राशन कार्ड बाटना पड़ा आज   विकलांग महिलाओं को  विधवा महिलाओं , बुजुर्ग को सभी को पेंशन मिल रहा है .  आने वाले समय में हम व्यवस्था इतनी मजबूत कर देंगे की लोग खुद से अपनी राशन कार्ड फाड कर फेंक देंगे .

हेमंत सोरेन ने कहा की 20 वर्षों में यहाँ के खेतों में पानी नहीं पहुंच पाया बड़ा दुर्भाग्य खेत का पानी तो छोड़िए पीने का पानी भी  सही से  नहीं पहुंच पाए और हम लोगों ने आने वाले समय में रोजगार योजना बनाते हुए काम  शुरू कर दिया है .   ऐसी व्यवस्था हम लोग खड़ा करना चाहते हैं की  लोग खुद की जीविका स्वरोजकर कर सके । जिन्हे  शिका ग्रहण करना हो शिक्षा ग्रहण करे और जो यहाँ रोजगार करना चाहता हो वो रोजगार करे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via