Patratu

पतरातू (PATRATU)में लगातार हो रहे हत्या को लेकर सामाजिक संगठनो में रोष , प्रशासन के सुस्त रवैये पर खेद जताया

BY: गुड्डू  पांडेय 

पतरातू (PATRATU)थाना अंतर्गत कटिया काली मंदिर के प्रांगण में पतरातू प्रखंड के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रोहित महतो हत्याकांड पर आगे की रणनीति बनाने हेतु एक बैठक की गई इस बैठक में आगे सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ ही इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र में हो रही हत्याओं पर रोक लगनी चाहिए रोहित महत्तो कि जिस तरह से हत्या हुई है इससे क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत है एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी चिंतित है इस बैठक में यह बात भी खुलकर सामने आई कि पतरातू पुलिस की अब तक की गई कार्रवाई से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं है

पीएमओ (PMO)ने झारखण्ड के मुख्य सचिव को दिया 3000 करोड़ के मुआवजा घोटाला में कार्रवाई का निर्देश

सभी उपस्थित लोगों ने एक सप्ताह के अंदर एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर रामगढ़ के आरक्षी अधीक्षक से मिलेंगे एवं इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे साथ ही आग्रह करेंगे कि अगर संभव हो तो राज्य के अन्य जांच एजेंसियों से जांच कराने की कृपा करें इस बैठक में मृतक के पिता नरेश महतो एवं मृतक की माता चिंता देवी ने समाज से आग्रह किया कि इस बड़ी लड़ाई में सभी सामाजिक लोग हमें सहयोग करते हुए न्याय दिलाने की कृपा करें इस बैठक की अध्यक्षता किशोर कुमार महतो मुखिया कटिया बस्ती एवं संचालन नित्यानंद कुमार ने किया

समाज कल्याण के निदेशक छवि रंजन (chhavi ranjan)ने की बैठक , 39 पर्यवेक्षिकाओं को ACP/MACP के तहत वित्तीय लाभ देने पर विचार

इसके अलावा दुर्गा चरण प्रसाद धर्मेंद्र सिंह मनोज राम अमितेश सिंह जयप्रकाश सिंह सुजीत पटेल प्रदीप महतो नरेश महतो संजय सिंह दिनेश महतो प्रभु महतो दीपक कुमार महतो प्रकाश महतो छोटू करमाली गणेश कुमार ठाकुर पंचम मुंडा राज लाल महतो अमरेश पांडे राजेश कुमार सिंह सागर पंडित संजय रजक त्रिलोकी गिरी राजीव रंजन पाठक नीरज कुमार सिंह संतु कुमार निर्मला देवी केतरि देवी शांति देवी मीरा देवी हेमलता देवी बालकृष्ण महतो सूरज कुमार अरुण चौरसिया हर्ष कुमार इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via