drishtinow.com 300x195 1

बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा, हेमंत सोरेन ने लालू से मिलकर मांगी 12 सीटें,

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बिहार में विपक्षी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. शनिवार को यहां राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज करा रहे चारा घोटाला के आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने ये बातें कहीं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री अपराह्न लगभग दो बजे रिम्स पहुंचे और रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू प्रसाद से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच लगभग सवा घंटे तक विचार-विमर्श चला. लालू से मुलाकात के बाद रिम्स निदेशक के बंगले से बाहर आये हेमंत सोरेन ने मीडिया से कहा, ‘लालू जी की सेहत अब बहुत बेहतर है.’

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा, ‘वैसे मैं जानता हूं कि आप लोग यहां बिहार चुनाव के बारे में सवाल पूछने के लिए एकत्रित हैं. इस विषय को लेकर लालू जी के लोग अधिकृत हैं. वहां बातें होंगी. राजनीतिक बातें तो राजनीतिक मंच पर ही होंगी. हां, इतना बता दूं कि बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.’

राज्यसभा उपसभापति पद के विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा ने लिया लालू यादव का आशीर्वाद, हेमंत सोरेन से भी मिले

यह पूछे जाने पर कि कितनी सीटों पर बात तय हुई है, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कहां कौन होगा, कहां से कौन लड़ेगा, यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करें.’

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार में राजद के नेतृत्व में बने महागठबंधन के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी और अपने लिए बिहार में 12 सीटों की मांग रखी थी. खबर है कि राजद ने उसे अधिकतम दो या तीन सीट ही देने के संकेत दिये हैं.

Share via
Send this to a friend