भाड़ा तालिका किसी बस में नहीं ,यात्री संघ की नगर आयुक्त से शिकायत ( passenger comfort issue )

विजय दत्त पिंटू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Passenger comfort issue

झारखंड यात्री संघ ने चलाया जांच अभियान

रांची : 25 मार्च को झारखंड यात्री संघ ने अध्यक्ष प्रेम मित्तल के नेतृत्व में मेन रोड में फिरायालाल चौक पर दोपहर में एक घंटा सघन जांच अभियान चलाया जिसमे प्रत्येक सिटी बस में चढ़ कर भाड़ा तालिका की जांच की गई ।आश्चर्यजनक रूप से एक भी बस में भाड़ा तालिका नहीं मिला। जबकि संघ को सूचना मिली थी कि कल कुछ बस में भाड़ा तालिका लगाया गया था।

मिनी गन ( minigun factory) एवं बारूद फैक्ट्री का ने उद्भेदन
झारखंड यात्री संघ नगर आयुक्त मुकेश कुमार की इस बात के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करती है कि उन्होंने कल वार्ता के बाद त्वरित कार्रवाई की और सार्वजनिक रूप से भाड़ा का चार्ट जारी किया तथा बस संचालकों को भाड़ा का चार्ट लगाने का आदेश दिया । बावजूद इसके चार्ट किसी बस में नहीं मिला जिसपर घटना की जानकारी नगर आयुक्त महोदय को दी गई। संघ ने उनसे आग्रह किया है कि वह अपनी इंफोर्समेंट टीम से भी जांच कराएं तथा फोटोकॉपी वाला भाड़ा तालिका के बजाय असली स्टिकर वाला भाड़ा तालिका डिजिटल से छपवा कर दे । यात्री संघ ने भाड़ा तालिका और फर्स्ट ऐड बॉक्स स्पॉन्सर करने का भी ऑफर किया है, साथ ही नगर आयुक्त से सभी सिटी बस के कर्मचारियों के लिए वर्दी भी अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया है।

रांची विश्वविद्यालय के 15 खिलाड़ी वूशु चैंपियनशिप में भाग लेने पंजाब हुए रवाना (wushu martial arts)

Share via
Send this to a friend