मनमाना बस भाड़ा वसूलने से परेशान महिलाओं ने किया घंटों सड़क जाम
बासुकीनाथ, बैगनथरा–नोनीहाट मुख्य सड़क को घोरटोपी के पास ग्रामीणों और महिलाओं ने सड़क को कई घण्ठों तक जाम कर दिया। आज सुबह बासुकीनाथ- नोनीहाट मुख्य सड़क पर घोरटोपी के पास ग्रामीणों और महिलाओं ने मुख्य सड़क को बांस और लकड़ी लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया। ग्रामीणों और महिलाओं की मांग है कि सड़क पर चल रहे बासुकीनाथ से नोनीहाट की ओर जाने वाले सभी बस और अन्य वाहनों में मनमाने ढंग से भाड़ा वसूला जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें :- राज्य में अवैध तरीके से हो रही आदिवासी जमीनों की खरीद बिक्री : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
इस प्रकार से मनमाने ढंग से भाड़ा वसूलने से लोगों में खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश है और कह रही हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया और सभी ग्रामीण मिलकर मनमाने ढंग से किराया नहीं वसूलने की अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। घटना की सूचना जैसे ही जरमुंडी थाना पुलिस को मिली जरमुंडी थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों और महिलाओं को आश्वासन और समझा-बुझाकर, काफी मशक्कत के बाद जाम को छुड़ाया जा सका और परिचालन को सुचारू रूप से शुरू किया जा सका।
इन्हें भी पढ़ें:-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 27 लाख रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत।