150 की स्पीड से पुल के नीचेगिरी कार, पांच की मौत
हँसडीहा/अभिषेक कुमार”प्रफुल्ल” // धनबाद // गोबिंदपुर में एक भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 1 बच्चा, दो महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कहा जा रहा है कि हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार पुल से नीचे 100 फीट दूर नदी के दूसरे किनारे गिरी। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हिंद होटल के समीप की है। मृतकों में से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का नाम शकील अख्तर है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गढ़वा जिले से चार नक्सली फरार।
मृतक घाटोटांड, रामगढ़ के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि कार की जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना तेज गति के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि कार की जांच के दौरान कार का स्पीड मीटर 150 किलोमीटर पर लॉक मिला है। इससे मालूम पड़ता है कि घटना के वक्त कार की स्पीड 150 किमी/घंटा के आसपास रही होगी।
इन्हे भी पढ़े :- छह चोर गिरफ्तार जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र से।





