बुंडू बस स्टैंड एवं सब्जी बाजार के 2022-23 सत्र के लिए बंदोबस्ती,74 लाख 20 हजार की बोली लगी
रांची के बुंडू नगर पंचायत के अंतर्गत बुंडू बस स्टैंड एवं सब्जी बाजार के 2022-23 सत्र के लिए बंदोबस्ती हुई. बस स्टैंड के बन्दोबस्ती पर सर्वाधिक 74 लाख 20 हजार की बोली लगी.गौरतलब है की यह इलाका कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था लेकिन आज इन इलाको में ठेकेदारी व्यवस्था चलने लगी है जो की एक शुभ संकेत है।
VIRAL NEWS – बैंक धोखाधड़ी की वजह से पिछले सात वर्षों में हर रोज करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
बस स्टैंड के लिये सर्वाधिक बोली कमल उरांव ने लगाई. वहीं सब्जी बाजार के लिए भी कमल उरांव ने ही 3 लाख 10 हजार रुपये की बोली लगाकर बंदोबस्ती हासिल किया. बस स्टैंड एवं सब्जी बाजार के लिए तीन लोगों ने निविदा डाली थी. जबकि बुंडू मवेशी बाजार के बंदोबस्ती के लिए कोई व्यक्ति निविदा नहीं डाला था. इसलिए मवेशी बाजार की बंदोबस्ती नहीं हो सकी.
इधर, बस स्टैंड एवं सब्जी बाजार के डाक बंदोबस्ती के दौरान बुंडू नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश उरांव एवं उपाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. बंदोबस्ती को लेकर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए थे.
नन्हे खान के हत्यार गिरफ्तार , धनबाद पुलिस को बहुत बड़ी सफलता, Big success for Dhanbad police