20210430 195619

सीसीएल सेन्ट्रल अस्पताल एवं विश्रामपुर पंचायत में 58 लोगों ने ली वैक्सीन.

खलारी : खलारी प्रखण्ड के सीसीएल सेन्ट्रल अस्पताल एवं विश्रामपुर पंचायत में लगाए गए कैम्प में कुल 58 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिया। वहीं कोरोना जांच किट उपलब्ध नही रहने के कारण लोगों की जांच केन्द्र में नही हो सकी। सीसीएल सेन्ट्रल अस्पताल में 50 लोगों ने वैक्सीन लिया वहीं विश्रामपुर पंचायत में सिर्फ 10 लोग ही वैक्सीन लिया। इधर खलारी बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि मायापुर पंचायत में लगाए गए वैक्सीनेशन केन्द्र में काफी कम संख्या में लोगों के आने के कारण वैक्सीनेषन का कार्य नही किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके अलावा कोरोना जांच किट नही उपलब्ध रहने के कारण कोरोना जांच भी केन्द्रों पर नही हो पाया। वहीं उन्होने बताया कि एक मई को चूरी दक्षिणी पंचायत सचिवालय एवं बुकबुका पंचायत स्थित डीएवी स्कूल केन्द्र में वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग केन्द्रों में आकर कोरोना वैक्सीन ले। वहीं बताया कि जिला में कोरोना जांच किट उपलब्ध नही रहने से जांच अभी नही हो पाएगी। जांच किट के आते ही केन्द्रों में कोरोना जांच षुरू कर दिया जाएगा। वैक्सीनेशन में एमपीडब्ल्यू सुमित कुमार, एएनएम मीना कुमारी, सहिया, पंचायत सेवक, सीसीएल सेन्ट्रल अस्पताल के मेडिकल स्टाफ आदि का सहयोग रहा।

खलारी, मुमताज़ अहमद

Share via
Send this to a friend