20250723 124342

धनबाद में अवैध चाल धसने से 9 मजदूरों की मौत सरयू राय ने ट्वीट कर दी जानकारी

रामगढ़ के बाद एक बार फिर अवैध चाल धसने का मामला सामने आया है इस बार मामला झारखंड के धनबाद जिले में है और राज्य के वरिष्ठ नेता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा  है की चाल धसने से नौ मजदूरों  की मौत हो गई है । और पुलिस , प्रसाशन पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 20250723 123701

सरयू राय के ट्वीट के  मुताबिक बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.

सरयू राय का ट्वीट देखे

https://x.com/roysaryu/status/1947733415056576827?t=btzhQYUkcF5UQYUXfcmD-A&s=19

Share via
Send this to a friend