जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी ने अमर वीर शहीदों को याद किया और उनकी शहादत को नमन किया.
जामताड़ा : हूल दिवस के अवसर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी ने अमर वीर शहीदों को याद किया और उनकी शहादत को नमन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें। इतिहास गवाह है कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा और शोषकों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखण्ड के अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत हज़ारों अमर शहीदों को हूल जोहार।
उन्होंने कहा झारखंड के माटी से उपजे इन शहीदों ने इस माटी का क़र्ज़ अदा किया है। शोषकों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखण्ड के अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत हज़ारों अमर शहीदों को हूल जोहार कर हूल दिवस मनाया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है आजादी के बाद जिस तरह से अंग्रेजो के खिलाफ आदिवासी समाज के मसीहाओं ने जो आंदोलन छेड़ा था, जिसका परिणाम स्वपरूप उन क्रांतिवीरों को अंग्रेजों ने फांसी में लटका दिया उसके बाद से ही पूरे देश में आंदोलन की मशाल जली।
उन्होंने कहा ऐसे जननायक को आज मैं शत-शत नमन करता हूं और कहना चाहता हूं कि हमें आजादी मिली लेकिन आज भी हमारा झारखंड में बाहरी लोगों से गुलाम है। हमारे जल, जंगल और जमीन पर समय समय पर केंद्र सरकार का दखल है जिससे हमारा विकास नहीं हो पा रहा है। आइए हम सब मिलकर अपनी सभय्ता के लिए लड़ें ताकि हमारा जल, जंगल, जमीन, कोयला, लोहा, और पानी सब हमारे सुरक्षित रहें। हमारी बाल बच्चे खुशहाल रहे। इसके अलावा सिद्धू कानू चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने सिद्धू कानू को श्रद्धांजलि दी
जामताड़ा, कार्तिक सिंह