shashi 444444

थरूर-निशिकांत दुबे के विवाद में सूअर की इंट्री,बर्नार्ड शा के कोटेशन से तल्खी बढ़ी, गोड्डा सांसद का ट्वीट, हां मैं सूअर हूं

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने जार्ज बर्नार्ड शा का एक कमेंट पोस्ट कर गोड्डा, झारखंड के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर इशारों में हल्ला बोला. तो जवाब में निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, हां मैं सूअर हूं.

सूअर को लड़ना पसंद है
बता दें कि पिछले दिनों शशि थरूर ने बर्नार्ड शा के कोटेशन को शेयर करते हुए ट्वीट किया, कुछ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर मेरी प्रतिक्रिया मांगने वाले पत्रकारों से कहना चाहूंगा. इस वजह से मेरा जवाब देने का कोई इरादा नहीं है! जान लें कि शा के कोटेशन में कहा गया है, मैंने बहुत पहले सीखा था कि सूअर से कभी नहीं लड़ें. एक तो आप गंदे हो जाते हैं. दूसरा यह कि सूअर को लड़ना पसंद है. थरूर के इस ट्वीट के जवाब में निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, हां मैं सूअर हूं

निशिकांत ने शशि के खिलाफ दिया है विशेषाधिकार हनन का नोटिस
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने IT संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. उन्होंने नियम 222 का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस विपक्षी दलों के लोग सदन नहीं चलने दे रहे हैं और दूसरी तरफ संसदीय समिति की बैठक हो रही है. दुबे ने कांग्रेस नेता थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था.

इसे भी पढ़ें :

पिछले चार सालों में सिर्फ 797, वहीं इस साल जुलाई में ही 1108 गाड़ियों को मिला परमिट

समिति पेगासस मामले पर चर्चा चाहती है
जान लें कि समिति पेगासस मामले पर चर्चा करना चाहती है वहीं भाजपा सांसद समिति की का बहिष्कार कर रहे हैं.समिति के अधिकतर सदस्य (भाजपा के हैं. इसलिए कोरम पूरा न होने के कारण मीटिंग नहीं हो पा रही है. भारत में पेगासस स्पाइवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की कथित रूप से निगरानी की खबर सामने आने के बाद से सियासी भूचाल आ गया है.

दुबे ने महुआ मोइत्रा पर भी लगाया है आरोप
निशिकांत दुबे ने लोकसभा में बिना किसा का नाम लिये आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस की एक सांसद ने आईटी संबंधित संसदीय समिति की बैठक में उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने ट्वीट कर टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिहारी गुंडा कहा.

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित अपने ट्वीट में कहा, अपने 13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुनी, तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा आईटी पर संसदीय समिति की बैठक में तीन बार बिहारी गुंडा बोला गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via