राजधानी को साफ और स्वच्छ बनाने को लेकर रांची नगर निगम ने ऑटोमेटिक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है जिस में कॉइन डालने पर खुलेगा दरवाजा
राजधानी को साफ और स्वच्छ बनाने को लेकर रांची नगर निगम रेस है. वहीं स्मार्ट सिटी के लिए रांची का सेलेक्शन किए जाने के बाद कई तरह के प्रयोग भी नगर निगम कर रहा है. जिससे कि सिटी को साफ के साथ स्वच्छ बनाया जा सके. अब इस कड़ी में एक और प्रयोग जुड़ने जा रहा है. जिसके तहत सिटी में रांची रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ऑटोमेटिक टॉयलेट का निर्माण कराया जाएगा. जहां कॉइन डालने पर टॉयलेट का दरवाजा खुलेगा. वहीं यूज करने के बाद आपके बाहर निकलते ही लॉक हो जाएगा. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे शहर में ऑटोमेटिक टॉयलेट बनाए जाएंगे. बताते चलें कि रांची रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टॉयलेट लगाया गया है.
इसे भी पढ़े :-
फर्स्ट फेज में बनेंगे 6 टॉयलेट
फर्स्ट फेज में सिटी में 6 ऑटोमेटिक टॉयलेट बनाए जाएंगे. पहले ये टॉयलेट ज्यादा भीड़ भीड़ वाले इलाकों में बनाए जाएंगे. लोगों के इंटरेस्ट को देखते हुए इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी. ये टॉयलेट पूरी तरह से ऑटोमेटिक होंगे. जिसमें यूजर को पांच रुपए का कॉइन डालना होगा. इसके बाद टॉयलेट का दरवाजा खुल जाएगा. यूज करने के बाद यह स्वत: क्लीन हो जाएगा. जिससे कि अगले यूजर को साफ और हाइजेनिक टॉयलेट मिलेगा.
पिंक टॉयलेट की जगह चिन्हित
नगर निगम सिटी में महिलाओं के लिए भी पिंक टॉयलेट बनाने जा रहा है. सिटी में 6 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. फिलहाल दो टॉयलेट के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है. जिसमें एक मोरहाबादी और दूसरा जेल मोड़ के पास बनाया जाएगा. बाकी के चार टॉयलेट के लिए जगह की तलाश की जा रही है. इस टॉयलेट में फीडिंग के अलावा वैनिटी की भी फैसिलिटी दी जाएगी. इसके अलावा वहां पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी होगी. साथ ही पैड डिस्पोजल के लिए इंसीनरेटर भी लगाया जाएगा. वहीं सिक्योरिटी के लिए महिला गार्ड्स को भी तैनात किया जाएगा. जिससे कि महिलाएं बिना किसी डर के टॉयलेट यूज कर सके.
इसे भी पढ़े :-
टॉयलेट्स पर कर सकेंगे एडवर्टाइज
नगर निगम अपने मॉड्यूलर टॉयलेट्स को अब एडवर्टाइजमेंट के लिए भी देगा. जिससे कि नगर निगम को राजस्व मिलेगा. उस पैसे का इस्तेमाल टॉयलेट को साफ और स्वच्छ बनाने में करेगा. इसके अलावा लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी. इससे नगर निगम के टॉयलेट बाहर से चकाचक और मेंटेन रहेंगे. वहीं अंदर का मेंटेनेंस नगर निगम कराएगा.
दो टॉयलेट पर एक स्टाफ तैनात
टॉयलेट को साफ और स्वच्छ रखने के लिए भी निगम ने तैयारी कर ली है. जिसके तहत हर दो टॉयलेट पर एक स्टाफ को तैनात किया जाएगा. ये स्टाफ हर घंटे टॉयलेट की सफाई करेंगे. जिससे कि यूजर्स को टॉयलेट का इस्तेमाल करने में सोचना नहीं होगा. वहीं दुर्गंध और गंदगी से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.
इसे भी पढ़े :-
पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण 646 लोगों को अंडर ट्रेनिंग रखा गया
असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर सह एसबीएम इंचार्ज डॉ किरण कुमारी की माने तो टॉयलेट का इस्तेमाल करने से पहले लोग कई बार सोचते हैं. अब नई व्यवस्था के तहत सफाई पर फोकस है. ऑटोमेटिक और पिंक टॉयलेट उसी का हिस्सा है. हमारी पूरी कोशिश रहे कि लोग जब टॉयलेट का यूज करें तो उन्हें कोई परेशानी न हो.