नहीं रहे रिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ उमेश प्रसाद
रिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ उमेश प्रसाद का अहले सुबह निधन हो गया. डॉ उमेश मल्टीपल मायलोमा बीमारी से जूझ रहे थे. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है. बीमार होने के बावजूद डॉ उमेश व्हीलचेयर के सहारे हर रोज मरीजों को देखने रिम्स आते थे. गौरतलब है कि डॉ उमेश प्रसाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भी इलाज कर चुके हैं. रिम्स में भर्ती लालू का लंबे समय तक इन्होंने इलाज किया. एम्स रेफर करने से पूर्व भी मेडिकल बोर्ड की टीम में डॉ उमेश प्रसाद का नाम था.
इसे भी पढ़े :-
डॉ उमेश प्रसाद को एक महीना पूर्व मेडिसिन विभाग का एचओडी बनाया गया था. विभाग के एचओडी डॉ जेके मित्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पहले डॉ उमेश मेडिसिन विभाग के यूनिट इंचार्ज थे.
डॉ उमेश प्रसाद के निधन की सूचना मिलते ही चिकित्सकों में शोक की लहर है. उनके साथ काम करने वाले डॉक्टर उनके साथ बिताए हुए पल को याद कर भावुक हो गए. वही उनके मौत के बाद रिम्स के चिकित्सकों के अलावा अन्य चिकित्सक भी काफी मर्माहत है.
डॉक्टर उमेश प्रसाद के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को शोक प्रकट किया है. मंत्री ने कहा कि रिम्स के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद जी के निधन की दुखद सूचना मिली. , ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दे.
इसे भी पढ़े :-