छठ को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की यातायात व्यवस्था में किया बदलाव केवल 3 घंटे के लिए मिलेगा बड़े गाड़ियों को एंट्री ।
छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. इसके तहत बुधवाए/ गुरुवार मध्यरात्रि में (रत ॥:00 बजे से तड़के 2:00 बजे तक) मात्र तीन घंटे के लिए ही बढ़े वाहनों को शहर में प्रवेश मिलेगा. डीएसपी जीतवाहन उरांव के हस्ताक्षर से जाती आदेश के तहत पहले अर्थ के दिल (10 अक्तूबर) सुबह 8:00 बजे से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.
इन्हे भी पढ़े :- चांडिल में हाइडल पावर प्लॉट की अद्यतन स्थिति पर मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन ने जेरेडा से रिपोर्ट मांगी है. एक दिन पहले सीएम चांडिल गये हुए थे. उन्हें जानकार मिली कि बिहार के समय से ही यहां आठ मेगाबाट के जल विद्युत परियोजना का काम लंबित है. बताया गया कि आठ मेगावाट की इस परियोजना के चालू हो जाने से आसपास के सभी इलाकों में पर्याप्त बिजली की उपलब्धता हो जायेगी. इसकी लागत भी एक रुपये से भी कम पड़ती है. इधर जेरेडा द्वार मुख्यमंत्री के लिएरिपोर्ट तैयार की जा रही है. ‘चांडिल हाइडल पावर प्लांट पूर्व में बिहार हाइड़ो पावर कॉरपोरेशन (बीएचपीसी) द्वारा संचालित था. उसी दौरान काम शुरू हुआ था. इसी बीच झारखंड अलग राज्य बन जाने के बाद काम ठप हा गया था. चांडिल में हाइडल पावर प्लॉट की अद्यतन स्थिति पर मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन ने जेरेडा से रिपोर्ट मांगी।
वहीं, दूसरे अर्ध के दिन ( अक्तूबर) तड़के 2:00 बजे से रात के ।0 बजे तक शहर में भारी वहनों के लिए ने इटरी रहेगी. इसी आदेश के तहत उक्त अवधि में भागी वाहनों के लिए रूट और शहर के अंदर छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की भी जानकी दी गयी है.जतर के कारण काकि रोड लिए विशेष यातायात व्यवस्था बनायी गयी है. जबकि, अन्य रूटों में छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा.
इन्हे भी पढ़े :- रांची : आज दिनांक 8 नवंबर 2021 दिन सोमवार अपराह्न 2: 30 बजे से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का गायन नृत्य एवं नाटक का इवेंट किड्स बॉस सीजन वन माही रेजिडेंसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन युवा निर्देशक कुमार अनुपम के अर्थ टीवी एवं कुमार अनुपम प्रोडक्शन के संयुक्त बैनर तले आयोजित किया गया। ज्ञातव्य हो कुमार अनुपम की फिल्मों को लॉस एंजिल्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया है। कुमार अनुपम प्रोडक्शन के किड्स बॉस सीजन एक का रंगारंग इवेंट (EVENT) संपन्न
पहलेअर्धके दौरान वन-वे रहेगा कांके रोड :चांदनी चौक व राम मंदिर के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट होगा, यानी इस दौरान छठ त्रतियो के वाहन,अन्यवाहनों को आवश्यकता के अनुसार थोड़ी देर के लिए रोक दिया जायेगा. राम मंदिर चौक से कि डैम लानेवाले मार्ग को वन-वे कर दिया जायेगा. केवल बाद लेन मे चलेंगे वर्यीलेनको जतरा की झांकी के लिएनिधारित किया गया है. चांदनी चौक की तरफ से छठ जतियों को लेकर आनेवाले वाहन चांदनी चौक के पास से वर्े मुढ़ कर के डैम आसकते हैं.
इन्हे भी पढ़े :- केंद्र सरकार (CENTRAL GOVERMENT) के आदेश पर एक अप्रैल 2022 से सभी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए (DRDA) बंद कर दिये जायेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी सूचना राज्य सरकार को भेजी है. राज्य में ग्रामीण विकास अभिकरणों में संविदा (CONTRACTUAL BASIS) पर करीब 500 कर्मचारी (WORKERS) कार्यरत हैं. हालांकि इनका कार्यकाल की अवधि (TENURE) मार्च 2022 तक ही है.केंद्र सरकार (CENTRAL GOVERMENT) का आदेश अप्रैल 2022 से बंद कर सभी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए (DRDA) बंद कर दिये जायेंगे