भारत की हरनाज़ संधू ने किया मिस यूनिवर्स(Miss Universe 2021) का ताज अपने नाम, जानिए कौन थी भारत की अभिनेत्री जो शामिल थी जज वाली कमिटी में !
इजराइल में हुए 70वी मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने Miss Universe 2021 का ताज अपने नाम किया. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में पुरे विश्व भार से 75 से भी ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओ ने भाग लिया था. इस पुरे प्रतियोगिता में हरनाज संधू ने दक्षिण अफ्रीका और पराग्वे की मॉडल्स को पीछे छोड़ते हुए जीत का ताज अपने नाम किया. वही प्रतियोगिता में बतौर जज भारतीय अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला थी . वही कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिया मिर्जा भी पहुंची थी. प्रतियोगिता में एक स्टेज ऐसा भी एटा है जहा सवाल जबा का दौर चलता है , इसी बीच जब तीनो टॉप प्रतियोगियों से ये सवाल पूछा गया कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इस पर भारत की बेटी हरनाज संधू ने बड़ा ही अनोखा जबाब दिया उन्होंने कहा की “आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं.”
इन्हे भी पढ़े :- फर्जी बैंक मैनेजर बनकर लोगों के खाते से पैसा उड़ाने का काम करता था साइबर अपराधी सीआईडी ने किया गिरफ्तार।
जिसके बाद हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज मिला.हरनाज संधू तीसरी भारतीय है जिन्हे मिस यूनिवर्स का ताज मिला है, इससे पहले वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स से नवाज़ा गया था इसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज को भारत के सर पर सजाया था. और अब तक़रीबन 20 साल के बाद हरनाज संधू ने भारत को मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया है। हरनाज संधू चंडीगढ़ पंजाब की रहने वाली है 21 वर्ष की हरनाज ने 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीत चुकी है, और मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम भी किया है . इस से पहले भी हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया था और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थी . आज पूरा देश को हरनाज़ के इस कामयाबी पर बहुत नाज़ है और दृष्टि नाउ भी हरनाज़ की उपलब्धि के लिए उन्हें बहुत साडी बधाई देता है।
इन्हे भी पढ़े :- सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत (BIPIN RAWAT)को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दी श्रद्धांजलि