दवा (medicine) कारोबारी की छत से गिरने से मौत की खबर पुलिस जाँच में जुटी
रांची :रांची में होली के दिन ही बहुत ही बुरी खबर आयी है . शहर के एक व्यवसाई की छत से गिरने से मौत हो गयी है . बताया जा रहा है की दवा (medicine)कारोबारी राकेश रंजन ने छत से कूदकर जान दे दी है . फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है इसलिए ये पुख्ता तौर पर कह पता की व्यपारी ने आत्महत्या ही की है ये जल्दीबाजी होगी । लोगो का कहना है की राकेश रंजन की मौत अरगोड़ा क्षेत्र के पुनदाग ओल्ड रोड स्थित एक अपार्टमेंट के तीसरे तले से गिरने से हुई है . वैसे पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे पिछले कई महीनों से मानसिक दबाव में चल रहे थे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun munda )ने दिखाई मानवता
जानकारी के मुताबिक राकेश रंजन का नाम कोरोना काल में रेमडेसेविर नामक जीवन रक्षक दवा की कालाबाजारी में सामने आया था. उस मामले में भी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. राकेश रंजन की बहन ने कहा कि रेमडेसेविर दवा की कालाबाजारी की जांच को लेकर वह काफी परेशान था. उसने यह दवा अपने रिश्तेदार के लिए मंगवाई थी. रेमडेसेविर की कालाबाजारी की एसआईटी द्वारा जांच चल रही है. लेकिन लोगो का मानना है की वह किसी पारिवारिक कारनो से भी तनाव में था फिलहाल जाँच चल ही रही है और जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की मौत आत्महत्या या फिर कुछ और ।