सांसद (MP)संजय सेठ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, तीन मार्च को पुत्र की हो गयी थी हत्या
रांची के सांसद(MP) संजय सेठ अजित कुमार रावत से मुलाकात की और उनका ढाढस बंधाया। जाहिर है की अजीत कुमार रावत से इनके पुत्र की हत्या तीन मार्च को रातू रोड के देवी मंडप के पास असामजिक तत्वो द्वारा कर दी गयी थी ,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर मोदी ने किया हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण
सांसद ने आश्वासन दिया की उन्हें हर संभव मदद किया जाएगा । गौरतलब है कर अजीत कुमार रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर करवाहक के पद पर है । इस मौके पर संसद के साथ रातू रोड के समाज सेवी और बीजेपी नेता नीरज भी मौजूद थे ।





