RAMESH BAIS FILE PHOTO

राज्यपाल (Governor) के दिल्ली जाने के बाद झारखण्ड का सियासी पारा गर्म !

झारखण्ड के राज्यपाल (Governor) रमेश बैस मंगलवार  दिल्ली चले गए। बताया जाता है की राज्यपाल बुधवार को दिल्ली में रहेंगे। खबर ये भी है की यहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तथा गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते है। खबर ये भी है की इस दौरान गवर्नर उन्हें झारखण्ड में हो रही सियासी संकट से अवगत कराएँगे।

 

कौन है ये चार विभीषण प्रेम, पूजा, चौबे,और कुमार निशिकांत दुबे के ट्वीट से सियासत में खलबली (Nishikant Dube Twit)

 बताया जा है की महामहिम(Governor)झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्थर खदान लीज आवंटित होने तथा राजभवन द्वारा संविधान की धारा 192 के तहत इस पर भारत निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगे जाने की जानकारीदेंगे। राज्यपाल राजभवन की अन्य गतिविधियों से भी राष्ट्रपति और  गृह मंत्री को अवगत करा सकते हैं। वैसे राजभवन के हाल के दिनों में सक्रियता बढ़ने तथा राज्यपाल के दिल्ली जाने को लेकर कई तरह  कयास लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है की पत्थर खदान मामले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजभवन को मिलनेवाले मंतव्य पर सभी की निगाहें टिकी हई हैं। राज्यपाल द्वारा मंतव्य मांगे जाने
के बाद आयोग ने इसपर राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही इस मामले में राजभवन को मिले तथा आयोग को भेजे गए दस्तावेज
के संबंध में पूछा है कि दस्तावेज सही हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via