Acb

म्यूटेशन के एवज में 9 हजार रुपये घुस लेते राजस्व कर्मचारी देवेन्द्र पाण्डेय को ACB ने किया ट्रैप

धनबाद के बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय  को धनबाद  ACB एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने नौ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है  एसीबी से भेलाटांड निवासी नेपाल चंद्र महतो ने शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि अंचल राजस्व कर्मचारी ने उनसे जमीन के म्यूटेशन के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी है.

मानहानि के मुकदमे पर मंत्री या उनके वकील को वक्तव्य देना चाहिए था : सरयू रॉय Covid -19 प्रोत्साहन राशि गबन प्रकरण

शिकायत के आधार पर एसीबी ने मामले की सत्यता की जांच की. जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया. रिश्वत की पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्ता नेपालचंद्र महतो ने मंगलवार को कर्मचारी के हाथ में नौ हजार रुपये दिये. घूस के रुपये हाथ में आते ही एसीबी की टीम ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरप्तारी के बाद बाघमारा अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई. एसीबी की टीम गिरप्तार कर्मचारी को धनबाद मुख्यालय लेकर पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via