ED

ED ने किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मांग ख़ारिज जानिए क्या है मामला

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने जो सामान जारी किया था अब उस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल समाचार एजेंसी ANI ने एक ट्वीट किया है जिसमे बताया गया है की ED ने हेमंत सोरेन की एक अपील ख़ारिज कर दी है। जाहिर है आप भी जानना चाहेंगे की आखिर किस अपील को ED ने ख़ारिज किया है दरअसल सीएम ने ईडी को पत्र लिखकर अपील की थी कि उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवंबर के बजाये एक दिन पहले यानि 16 नवंबर को ही बुला लिया जाये। हालांकि ईडी ने तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस अपील को खारिज कर दिया। जिसके बाद 17 नवंबर को ही ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।

 

17 नवंबर को ही जांच एजेंसी द्वारा हेमंत सोरेन से की जाएगी पूछताछ ईडी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP ) को लिखा खत
जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने किया मांग

ईडी ने सीएम को जारी किया है दूसरा समन

जाहिर है की ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को एक नवंबर को समन जारी किया था और उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने संदेशवाहक के माध्यम से ईडी कार्यालय को यह सूचना भेज दी थी कि उन्हें तीन हफ्ते का समय दिया जाये। हालांकि उस समय ईडी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था। जिसके बाद ED ने दोबारा नौ नवंबर को मुख्यमंत्री को समन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा है। जिसके बाद खबर अचानक से सामने आती है की हेमंत सोरेन ने अपील की है की उन्हें 17 नवम्बर की जगह 16 नवम्बर को ही पूछताछ के लिए बुला लिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via