Pulse hospital

अगले सप्ताह पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल (Pulse Hospital )को ED अटैच कर सकती है ।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) अगले सप्ताह तक पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Pulse Hospital) और झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल और अन्य आरोपियों की सम्पतियों को कुर्क कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने मनरेगा घोटाले के आरोपियों की ऐसी चल और अचल संपत्ति की पहचान की है जो अपराध की आय से जुटाई गई है।
 पूजा सिंघल के पति अभिषेक कुमार झा का पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ऐसी ही एक प्रमुख संपत्ति है।
मनरेगा घोटाला 18.06 करोड़ रुपये उस वक्त का है जब पूजा सिंघल वहां की DC थी यह वक्त था  16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक  का । इस वक्त पूजा सिंघल विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए रुपये सेंगसन  करने वाली प्रमुख अधिकारी थीं।
गौरतलब है की ईडी ने मई में पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया और उनके पति अभिषेक कुमार झा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के अलावा खूंटी जिले के इंजीनियरों और अधिकारियों राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, जय किशोर चौधरी, शशि प्रकाश और राजेंद्र कुमार जैन के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की थी । अब खबर है की अन्य आरोपियों की संपत्ति ED कुर्क कर सकती है।
 गौरतलब है की प्लस अस्पताल भवन का निर्माण मेसर्स यूनिक कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस निर्माण कंपनी के एक पार्टनर अक्षत कत्याल ने बताया कि उन्हें  निर्माण सामग्री खरीदने और मजदूरों को भुगतान के उद्देश्य से 2020 में पूजा सिंघल और अभिषेक झा अपने आवास पर दो करोड़ नकद दिए थे जबकि ED की  जांच करने पर पता चला की  कंपनी को कुल 6.19 करोड़ का भुगतान हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via