cow

Ramgarh News:-चक्रधरपुर पुलिस ने किया पशु तस्करो का भंडा फोड़ ,100 से अधिक पशु जब्त

Ramgarh News

Drishti  Now  Ranchi

चक्रधरपुर  पुलिस ने एक बार फिर पशु तस्करी मामले का खुलासा किया है पुलिस ने 100 से अधिक पशुओं के साथ लोगों को हिरासत में लेने की सूचना दी है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी की बात से इंकार कर रही है |जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी |पश्चिम बंगाल के कुछ पशु तस्कर चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने में तब पशु तस्करी कर रहे थे चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर से भांजी कुसुम होते हुए कुंडली बाड़ी के रास्ते से पश्चिम बंगाल ले जाने वाले थे |

सूचना महत्वपूर्ण थी इसीलिए पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी का अभियान चलाया गया मंगलवार रात लगभग 12:00 बजे चक्रधर सोनवा मुख्य मार्ग के पदमपुर के पास लगभग 100 पशुओं को लेकर कुछ लोग जा रहे थे तबीयत पुलिस छापा मार दिया हालांकि कुछ पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस ने लगभग 100 पशु को पकड़कर चक्रधरपुर थाना ले आई है इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि लगभग 100 पशुओं को पकड़ा है पुलिस ने पकड़ा है पुलिस इसकी जांच कर रही है|

पशु लेने के लिए आधार कार्ड लेकर थाना पहुंचे सैकड़ों लोग

गोवंश पशु की तस्करी झारखंड में पूरी तरह प्रतिबंध है लेकिन लगातार पशु की तस्करी हो रही है झारखंड में लगभग 102 पशु को चक्रधर पुलिस ने पकड़ा था और कई लोगों को हिरासत में लिया था बाद में पुलिस सभी पशु को चक्रधरपुर के किसानों के बीच आधार कार्ड लेकर पकड़े गए पशु को निशुल्क दे दिया था इसके बाद मंगलवार की रात फिर चक्रधरपुर पुलिस ने पशु पकड़ा तो चक्रधरपुर में आग की तरह यह बात फैल गई जिस कारण से विभिन्न गांव से सैकड़ों ग्रामीण आधार कार्ड लेकर चक्रधरपुर थाना पशु लेने पहुंच गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via