JDU विधायक ने बताया चीप पब्लिसिटी, कहा- दम है तो दूसरे धर्मों पर सवाल उठाएं,बिहार के शिक्षा मंत्री बोले-रामचरित मानस में कूड़ा-कचरा, सफाई जरूरी
JDU
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Drishti Now Ranchi
बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरित मानस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर कहा- मैं अपने पुराने बयान पर कायम हूं। रामचरित मानस में थोड़ा कचरा है, जिसे साफ करने की जरूरत है। उन्होंने रामचरित मानस की एक और चौपाई पर सवाल खड़ा किया है।
इसके पहले भी डॉ. चंद्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरित मानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। उन्होंने कहा- रामचरित मानस समाज में दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है। इस बयान के बाद बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। शिक्षा मंत्री के बयान का महागठबंधन में शामिल JDU ही विरोध कर रही है। शिक्षा मंत्री के ताजा बयान को जदयू ने चीप पब्लिसिटी बताया है। कहा कि उनमें दम है तो वो दूसरे धर्मों पर सवाल उठाकर दिखाएं।
बोले-आगे भी सवाल उठाते रहेंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस ग्रंथ में कई ऐसे दोहे हैं, जिस पर वह आगे भी सवाल उठाते रहेंगे। रामचरित मानस को कूड़ा-कचरा कहने पर जब रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये मैंने नहीं कहा, यह डॉ. लोहिया ने कहा है। मैं उनकी बातों को दोहरा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसी की हिम्मत नहीं कि मेरे बयान पर सवाल खड़ा कर सके। मैं आज भी कह रहा हूं कि रामचरित मानस में शूद्रों का अपमान किया गया था। लोहिया और आंबेडकर की नजर से मैं पढ़ता हूं। आज का शूद्र पढ़ा-लिखा है। उसे बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।
चंद्रशेखर ने रामचरित मानस के दूसरे दोहा पर भी खड़े किए सवाल
सापत ताड़त परुष कहंता। बिप्र पूज्य अस गावहिं संता |
पूजिअ बिप्र सील गुन हीना। सूद्र न गुन गन ग्यान प्रबीना ||
शिक्षा मंत्री ने बकायदा मोबाइल निकालकर इस चौपाई को पढ़ा और उल्टे पत्रकारों से सवाल किया कि इस पर उनका क्या कहना है? ताड़ना का मतलब अगर शिक्षा है तो हर जगह क्यों नहीं बदला गया। सिर्फ एक जगह लीपापोती की गई है।
JDU विधायक बोले- कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद JDU विधायक डॉ. संजीव ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह चीप पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहे हैं। इन्हें इलाज की जरूरत है। रामचरित मानस पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। हिम्मत है तो दूसरे धर्मों के बारे में बयान देकर सड़क पर चल कर दिखाएं। यह तो हिंदू धर्म की महानता है कि वह अभी तक इस तरह का बयान दे रहे हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-






