ED NEWS : बिहार बालू घोटाला में धनबाद जिले में ईडी की बड़ी कार्यवाही बड़े बालू कारोबारी मिथिलेश सिंह गिरफ्तार पुष्टि नहीं
ED NEWS : बिहार के बालू घोटाला मामले में झारखंड की कोयला नगरी के नाम से मशहूर धनबाद में कई कारोबारियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की रेड चल रही है। ईडी की टीम बुधवार देर रात से ही कारोबारियों के यहां जांच कर रही है। ईडी की टीम ने मिथिलेश सिंह और सुरेंद्र जिंदल के यहां भी रेड मारी है। खबर है कि मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बिहार के औरंगाबाद में हुए बालू घोटाला मामले में धनबाद के ही कुंज सिंह और उनके बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी मामले की जांच में सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के भी तार इस घोटाले से जुड़े। इसके बाद मिली पक्की सूचना के आधार पर ईडी की टीम ने इन दोनों कारोबारियों के यहां रेड मारी है। ईडी की टीम की कार्रवाई जयप्रकाश नगर और चनचनी कॉलोनी में जारी है।
इसके अलावा बिहार के कई बालू कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है । इससे पहले बीते पांच जून को ईडी ने झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में छापेमारी की थी। ईडी की टीम ने धनबाद में पॉलिटेक्निक रोड स्थित बालू और शराब कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, धैया चनचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल और सिंदरी के सुरेंद्र जिंदल के यहां छापेमारी की थी। इस मामले में जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र जेल में हैं। जांच की कार्रवाई अभी चल ही रही है. छापेमारी की खबर से धनबाद के बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.