RIMS के हॉस्टल नंबर पांच कमरा नंबर 79 के मेडिकल स्टूडेंट की जली हुई लाश मिली जाँच में जुटी रांची पुलिस
RIMS: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स यानि राजेंद्र इंसीटियूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में एक ऐसी घटना हुई है जिसने सबके होश उड़ा दिए है। दरअसल रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 से एक मेडिकल स्टूडेंट की जली हुई लाश मिली है। जिसके बाद से पुरे हॉस्टल में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्टूडेंट का नाम मदन कुमार है जो की तमिलनाडु का रहने वाला है और रांची के RIMS से पीजी कर रहा था।
उसका हॉस्टल नंबर 5 और कमरा नंबर 79 था। जिसमे रहकर वह अपनी पढ़ाई कर रहा था। मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। घटना रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 की है। इस हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं। पुलिसिया जांच के दौरान हॉस्टल के छत में स्टूडेंट के कदमों के निशान मिले हैं। निशान को देखने से यह प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद स्टूडेंट हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी। या फिर कुछ आपराधिक तत्वों ने उसे छत पर बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिसिया जाँच में इसका खुलासा हो जायेगा। लेकिन हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश भी मिले हैं। बरियातू पुलिस की टीम मौके पर हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ कर रही है ।
पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है। हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं वहां मात्र एक युवक के कदमों का निशान मिला है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी ने युवक को वहां बुलाकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया होगा। मामले की तफ्तीश के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।