ED

ED का होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को 9 नवंबर, जेलर नसीम को 8 नवम्बर ,बड़ा बाबू दानिश को सात नवंबर को पेश होने का समन

ED यानि प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को 9 नवंबर, जेलर नसीम को 8 नवम्बर ,बड़ा बाबू दानिश को सात नवंबर को समन कर पूछताछ के लिए ईडी के रांची दफ्तर बुलाया है। गौरतलब है की अवैध खनन और जमीन घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद प्रेम प्रकाश और उसके सहयोगी अमित अग्रवाल को झारखंड से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। ईडी ने इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को इन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए लिखा है। वहीं जेल में छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्य को अब जांच एजेंसी पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। ताकि इस साक्ष्यों के आधार पर इन दोनों को राज्य से बाहर भेजा जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जाहिर है की जेल में छापेमारी के बाद खुलासा हुआ है की ईडी के लगातार झारखण्ड में कार्रवाई के बाद अब ईडी के अधिकारीयों को आरोपियों द्वारा जेल से टारगेट किया जा रहा है। ईडी अधिकारीयों पर हमले की साजिश रची जा रही है। इसी मामले में ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।
जिसमे प्रेम प्रकाश को नक्सलियों से संपर्क होने की बात भी सामने आई है। बता दें कि प्रेम प्रकाश रांची के होटवार जेल में हैं और यह पूरी साजिश जेल से भी जुड़ा है। इन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौरतलब कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी की छापेमारी में यह ख़ुलासा हुआ था की अवैध खनन, मनरेगा, जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपी बंद है। होटवार जेल से ही यह बड़ी साजिश रची जा रही थी। जहाँ महिला के जरिए ट्रैपिंग का प्लान किया गया था। वहीं एससी एसटी एक्ट केस में फंसाने की भी साजिश थी। कुल मिलाकर ईडी के अधिकारीयों को टारगेट किया जा रहा था कि किसी तरह से उन्हें फंसा कर उनपर झूठे मुक़दमे लगाया जाए। और अधिकारी को जांच से हटाने की साजिश थी। वहीं खबर की माने तो अमन साव के गुर्गे से भी बात की गई थी। और इसी मामले में ईडी को जाँच में मिला की जेल के अधिकारियो ने इन्हे खुली छूट दे रखी थी। और अब ईडी ने रांची के होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को 9 नवंबर, जेलर नसीम को 8 नवम्बर ,बड़ा बाबू दानिश को सात नवंबर को समन कर पूछताछ के लिए ईडी के रांची दफ्तर बुलाया है।

Share via
Share via