IMG 20240803 WA0007

गुमला में ज्वेलरी शॉप के मालिक को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार

गुमला में कनक ज्वेलर्स में लूटपाट के
उद्देश्य से पहुंचे अपराधियों के फायरिंग मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पूरी घटना को मोनू सोनी गिरोह के अपराधी ने अंजाम दिया था। घटनाओं को अंजाम देने के लिए टोटो स्थित एक मकान को किराए पर ले रखा था और दुकान का रेकी करता था घटना को अंजाम देने के बाद घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार इसी मकान में छुपा दिया गया था. मोनू सोनी गिरोह छत्तीसगढ़ और बंगाल पुलिस का भी वांटेड है. गिरफ्तारी अपराधी में पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र मुसूरमु निवासी कमेश यादव उर्फ कमलेश, तरहसी थाना क्षेत्र के गोल्डेन कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान ओर राजस्थान के जोधपुर जिले के सुरेन्द्र विश्रोई उर्फ देवराज विश्नोई का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर बिना नम्बर का अपाची बाइक, एक देशी कट्टा एक 303 का गोली ओर मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए शनिवार को गुमला एसपी शंभू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 30 जुलाई को गुमला थाना क्षेत्र मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स दुकान में लुटपाट करने के उद्देश्य से पांच अपराधी आये थे. दो अपराधी दुकान के अन्दर पहुंच दुकान मालिक पर हथियार तान दिया, मालिक के विरोध करने पर फायरिंग कर दी. जिससे ज्वेलर्स के मालिक केअंगूली में गोली लगी. हो हल्ला होने पर लुटपाट किये बिना ही सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के त्वरित उभेदन के लिए गुमला एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम सीसीटीवी कैमरा, अन्य तकनीकी साधनों के सहयोग से घटना में शामिल अपराधियो की पहचान की.
अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए 3 छापेमारी टीम का गठन किया गया. जो अलग-अलग जिले में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को 3 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से की गई एवं दो अपराधी पुलिस के उपर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इस दौरान पुलिस आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. जिसमें एक अपराधी को गोली लगी. हालांकि अपराधी भागने में सफल रहा. लगातार छापेमारी एवं पलामू पुलिस के सहयोग से जख्मी अपराधी विशाल खुराकला से गिरफ्तार किया गया. आरोपी फिलहाल पुलिस के अभिरक्षा मे ईलाजरत है. गिरफ्तार अपराधी कुख्यात मोनु सोनी गिरोह से संबंधित है तथा इस गिरोह के द्वारा झारखण्ड के कई जिलों में आभूषण दुकानों में लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया है. यह गिरोह सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए भी वांटेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via