भारत बंद को लेकर राजधानी(Ranchi )रांची हुआ अलर्ट दिखा व्यापक असर
भारत बंद का राजधानी में दिखा व्यापक असर:
एससी/ एसटी (SC-ST)के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर बिफरे एसी/ एसटी समुदायों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का राजधानी (ranchi )में व्यापक असर देखा गया.. वही भारत बंद के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजार किए गए है…..सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है….. सुबह से ही सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी और जवानों को अलर्ट पर रखा गया है।भारत बंद के दौरान रांची में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है….सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन अन्य दिनों से तुलना में थोड़ा कम दिख रहा है।भारत बंद को लेकर भारी संख्या में अल्बर्ट एक्का चौक सहित मेन रोड के अन्य जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है….इधर रांची के हरमू रोड, कांके रोड और रिंग रोड स्थित दलादिली चौक पर बंद समर्थकों ने किया सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। बंद समर्थकों द्वारा बस बल्लियों के सहारे रोड जाम करने के कारण छोटे-बड़े वाहनों की लंबी का तारे देखने को मिली…..मामले को देखते हुए पुलिस भी मौके पर मौजूद है……..