दुष्कर्म की घटना पर जेएमएम विधायक के बिगड़े बोल.
Team Drishti.
दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम का एक विवादित बयान शुर्खियों में है. विधायक जी के मुताबिक अमीर लोग के बच्चे ही रेप करते हैं, और दुष्कर्म की घटना का सबसे बड़ा कारण मोबाइल चैटिंग है. मीडिया से लेकर अभिभावक और समाज की लापरवाही का भी नतीजा है दुष्कर्म की घटना.
दुमका उपचुनाव में अपनी पार्टी और सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई वसंत सोरेन के लिए वोट मांगने आये थे पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम. मीडिया से बात करते हुए जेएमएम नेता ने ये एक बार भी नहीं कहा कि राज्य में बढ़ रही दुष्कर्म की घटना पर रोक लगाने के लिए उनकी सरकार कितनी गंभीर है, फिलहाल अपने बयान से जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम विवादों में आ चुके हैं और विपक्ष के निशाने पर भी हैं.