केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप।
राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का दिये जाने को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी ने लगाया आरोप।
रांची:केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का दिये जाने को लेकर कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने दावा किया कि घटना के वक्त वो खुद मकद द्वार से गुजर रहे थे कि नेता प्रतिपक्ष को एक बाउंसर की तरह एक्ट करते हुए देखा कि राजकुमार ने किस तरह से भाजपा के बुजुर्ग सांसद को धक्का देते हुए उन्हें चोट पहुंचाई । वहीं बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर को लेकर मची सियासी घमासन के बीच केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहाकि बाबा साहेब का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है । भाजपा ने तो बाबा साहेब को भारत रत्न दे कर सम्मानित किया है । केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछ कर जवाब भी मांगा।