झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने हेमंता विश्वव शर्मा को कहा चाइनिज पेन !
झारखंड स्वास्थ्य मंत्री एवं इंडिया एलायंस के प्रत्याशी ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वव शर्मा पर की कड़ी टिप्पणी।

झारखंड विधानसभा चुनाव कि दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक बयान बाजी तेज हो चुका है इसी कड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंता विश्वव शर्मा को चैनिज पेन कहा उन्होंने कहा कि जिस तरहा से लिखो फेको पेन होता है उसी तरहा है उनसे अशम का जनता-जनार्दन को कुछ दे नहीं रहे और झारखंड संभालने चले है झारखंड कि जनता समझ रहे हैं इसका जबाब चुनाव में देखा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!




