IMG 20241125 WA0060

दो हजार लीटर स्प्रिंट बरामद सब्जी के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था स्प्रिंट।

दो हजार लीटर स्प्रिंट बरामद सब्जी के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था स्प्रिंट।

Two thousand liters of sprint recovered
Two thousand liters of sprint recovered

बोकारो:उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल ने चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेलमच्चो टोल प्लाजा के पास गश्ती के दौरान सोमवार सुबह 3:30 बजे के आसपास एक नीले रंग के इंट्रा पिकअपJH-09-BH-2016 की तलाशी लेने पर उस पर सब्ज़ी के कैरेट के नीचे 41 नीले रंग के जरकीन में अवैध स्पिरिट बरामद किया। संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।टीम ने इंट्रा पीक-अप जेएच 09 बीएच 2016 वाहन एवं 2050 लीटर स्पिरिट जब्त किया है।छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via