वृद्ध मां को घर में बंद करके ससुराल वाले और अपनी पत्नी के साथ गया कुंभ स्नान करने।।
कलयुगी बेटा ने वृद्ध मां को घर में बंद करके ससुराल वाले और अपनी पत्नी के साथ गया कुंभ स्नान करने।।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मां के चीख पर आसपास के लोगों ने दरवाजा खोला, वृद्ध मां की हालत गंभीर।।
रामगढ के अरगड्ढा सुभाष नगर के ए टाइप में रहने वाले सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार अपनी वृद्ध माँ को घर में अकेले छोड़कर अपनी पत्नी बच्चे और सास ससुर के साथ कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए हुए हैं। बताया गया की अखिलेश की मां बीमार थी इसलिए उसे लेकर साथ में कुंभ स्नान के लिए नहीं गया।
पड़ोसियों ने जब घर के अंदर से रोने की आवाज सुनी तो उन्हें बाहर निकल गया और उनकी बेटी को इसकी सूचना दी गई संजू देवी की बेटी चांदनी मौके पर पहुंची और अपनी मां को लेकर रामगढ़ पुलिस के सहयोग से सीसीएल अस्पताल नई सराय में भर्ती कराया ।
अखिलेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कुंभ स्नान के लिए गया हुआ है बताया गया कि अखिलेश अपने साथ सास और ससुर को भी कुंभ स्नान लेकर गया है ।हालांकि अखिलेश ने बताया कि मां की तबीयत खराब होने की वजह से उसे वो साथ नहीं ले गए और उनके खाने पीने की व्यवस्था कर दिया था।
पड़ोसियों ने बताया कि आवास के बाहर का ताला लगा हुआ था। फिलहाल रामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीएल अस्पताल में संजू देवी का इलाज किया जा रहा है अभी तक बेटा अखिलेश कुंभ से वापस नहीं लौटा है।।
पूरे मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस ने भी संज्ञान लिया है रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि संजू देवी का बेटा अपनी मां को छोड़कर अपने ससुराल वाले के साथ और पत्नी के साथ कुंभ स्नान के करने के लिए गया है, महिला को घर से सुरक्षित निकाल लिया गया है
और इलाज के लिए सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, महिला अभी बोलने की हालत में नहीं है जब वह बोलने के लायक हो जाएगी तब हम लोग वृद्ध महिला का बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।।







