RJD नेता तेजस्वी यादव की आज इन 12 जगहों पर होगी जनसभा
Team Drishti
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 22 अक्टूबर को एक दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को 10.05 बजे चेनारी विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान आलमपुर, 10.40 बजे चैनपुर विधानसभा क्षेत्र, 11.15 बजे भभुआ विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम मैदान रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद 11.50 बजे मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के जगजीवन स्टेडियम मोहनिया, 12.25 बजे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विछिया महाविद्यालय दुर्गावती, 01 बजे राजपुर विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान धनसोई, 1.35 बजे बक्सर विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान दलसागर, 2.10 बजे डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान अरियांव, 2.45 बजे ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान ब्रह्मपुर, 3.20 बजे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान करनामेपुर, 3.55 बजे बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के वलिराम भगत प्लस टू मा.हाईस्कूल मैदान कोईलवर एवं 4.25 बजे संदेश विधानसभा क्षेत्र के सुहासद सहदेव हाईस्कूल खेल मैदान संदेश में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करें मुख्यमंत्री: तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि आदरणीय नीतीश जी अपनी किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करें। बुधवार को किए अपने ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से चीफ मिनिस्ट्रियल डिबेट की नई परंपरा शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को डिबेट सुन ऐसा सीएम चुनना चाहिए जो ऊर्जावान, वैज्ञानिक व तार्किक सोच, नई नीति और नई दिशा के साथ नया बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो।
नाम मत लो उसका टैगलाइन से किए एक अन्य ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी झूठी दलीलों ने व्यापारियों का धंधा डुबा दिया। आरोप लगाया है कि सत्ता संरक्षित अपराध के कारण व्यवसायियों पर काफी जुल्म हुए। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के मुख्यमंत्री बताएं कि कौन है इसका दोषी.