तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ एल मुरूगन।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण (राज्य) मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार डॉ एल मुरुगन पहुंचे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट।
रांची:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण (राज्य) मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार डॉ एल मुरुगन आज रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर झारखंड के तीन दिवसीय शासकीय दौरे पर झारखण्ड पहुंचे….जहां उनका स्वागत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण, मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभाग जैसे पत्र सूचना कार्यालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, दूरदर्शन , आकाशवाणी के सभी वरिष्ठ अधिकारियो ने किया…..
इस मौके पर मीडिया के अलावा जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल विभाग के पदाधिकारी गण भी मौजूद थे…..वही एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने झारखंड दौरे के उद्देश्यों की चर्चा की और बताया कि वह पलामू आकांक्षी जिला जागरूकता कार्यक्रम ( एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स अवेयरनेस प्रोग्राम) के तहत जा रहे हैं.. इसके बाद सड़क मार्ग से डाल्टनगंज के लिए रवाना हो गया जहां वो आज ही रात्रि 8:00 बजे पलामू (डाल्टनगंज )के सर्किट हाउस में लोक प्रतिनिधियों के के साथ एक बैठक करेंगे……