सिमडेगा में हत्याकांड का खुलासा: महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्लुकेरा में 16 जून की रात हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिमडेगा मो. अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुल्लुकेरा के गिरमा नदी चेक डैम के पास मनोज तेली नामक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई के बयान के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या-13/2025 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कुंती देवी, कृष्ण देहरी, बजरंग देहरी, सुरेंद्र नेगी और विक्की नेगी को प्राथमिक आरोपी बनाया।
जांच के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि मनोज तेली लंबे समय से कुंती देवी को फोन पर परेशान करता था और उनके पति व बच्चे को जान से मारने की धमकी देता था। डर के कारण कुंती देवी ने अन्य चार आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। कुंती ने मनोज को गिरमा नदी तेलीघाट के पास बुलाया, जहां सभी ने मिलकर उस पर हमला किया। विरोध करने पर सुरेंद्र नेगी ने बैट से मनोज के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त बैट को नदी के पास झाड़ियों में छिपा दिया और मनोज का मोबाइल अपने पास रख लिया। शव को भी झाड़ियों में छिपाया गया। बाद में, करंगागुड़ी पुल के पास मनोज का मोबाइल फेंक दिया गया। आरोपियों ने खून से सने कपड़े बेतमा भोटको टोली कुंभी डोभा के पास झाड़ियों में छिपाए।
पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर बैट, मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



