बड़े हो या जवान, सभी करे मतदान.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बोकारो : 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए 03 नवंबर, 2020 को होने वाले मतदान के लिए बोकारो स्टील सिटी के बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालय -1/बी में बनाए गए सामग्री वितरण केंद्र से आज दिनांक 02 नवंबर, 2020 के सुबह 08:00 बजे से ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह की देखरेख में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान दल उक्त केंद्र पर पहुंचे। जहाँ मतदान दलों को विद्यालय परिसर में बने काउंटर से मतदान सामग्री प्रदान की गई। मतदान दल में शामिल अधिकारी व कर्मियों ने जांच-परखकर सामग्री ली तथा अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुआ।
सभी मतदान कर्मियों को उपायुक्त ने शुभकामनाएं दी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने सभी मतदान कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी मतदान कर्मियों को सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र की ओर रवाना किया।
आप सभी निर्भीक होकर विधानसभा उपचुनाव में अपने-अपने मत का प्रयोग करें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने बेरमो विधानसभा के मतदाताओं से अपील किया है कि आप सभी निर्भीक होकर विधानसभा उपचुनाव में अपने-अपने मत का प्रयोग करें। जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा भय मुक्त, स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन ने संपूर्ण तैयारियां कर लिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के द्वारा लगातार क्षेत्रों में गश्ती की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि कल दिनांक 03.11.2020 को सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 पोजेटिव व्यक्ति अंतिम एक घन्टे में करेंगे अपना मत का प्रयोग।
बेरमो उपचुनाव में 312507 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव में 312507 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 164194 पुरुष, 148017 महिला, 01 टांसजेडर एवं 295 सर्विस वोटर शामिल है। चुनाव चुनाव आयोग द्वारा इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहलीबार 80 से ज्यादा उम्र वाले दिव्यांग एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसके तहत कुल 2322 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया।
उपचुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल, झारखंड सशस्त्र बल एवं होमगार्ड के जवान आवंटित क्षेत्रों में पहुँच चुके
पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने मतदान कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए निर्भीक होकर मतदान कराने का को कहा। उन्होंने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी कर ली गई है। उक्त उपचुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल, झारखंड सशस्त्र बल एवं होमगार्ड के जवान आवंटित क्षेत्रों में पहुँच चुके है।
रवानगी के दौरान वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए श्री सादात अनवर, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री अनंत कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री शशिप्रकाश झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश कुमार गौतम, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा सहित टीम पीआरडी के श्री अरविन्द कुमार, श्री आशुतोष कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

















