झारखंड राज्य बियर कंपनी लिमिटेड के गुमला डिपो का औचक निरीक्षण किया गया.
Team Drishti.
गुमला : उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आन्नद के नेतृत्व में उत्पाद अधीक्षक रंजन कुमार अवर निरीक्षक सोनु साहू डिपो कर्मचारी एव संबंंधित आपूर्तिकर्ता कंपनी के प्रतिनिधी की उपस्थिती मे झारखंड राज्य बियर कंपनी लिमिटेड के गुमला डिपो में भंडारीत एक्सपायर बियर लैब के बोतल एवं केन को नष्ट किया गया।
कंपनी प्रबंधन ने जाॅच टीम द्वारा नष्ट किये गये एक्सपायर सामग्री को वापस कंपनी को भेज दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एक्सपायर सामग्री का भंडारण एवं विक्रय उत्पाद अधिनियम के तहत् प्रतिबंधित है। इस लिए ऐसी सामग्री को विनष्टीकरण की कारवाई की गई।