Jwsn

Ranchi News:-आधी रांची में आज तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली, ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं से प्रकट किया खेद

Ranchi News

Drishti  Now  Ranchi

आधी रांची में शनिवार 25 फरवरी को दिन में तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी। इसे लेकर झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के वरीय प्रबंधक अश्विनी कुमार कच्छप ने सूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शनिवार को दिन के 12 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन हटिया -1 में हाई लेवल आइसोलेटर संख्या -3 के आधे मेन बस सहित अन्य विद्युत उपकरणों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

इसे लेकर दिन में तीन घंटे बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी। उक्त अवधि में ग्रिड सब स्टेशन हटिया -1 से निकलने वाली 33 केवी कांके, धुर्वा, अरगोड़ा और बेड़ो फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। निगम की ओर से इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद प्रकट किया गया है।

इधर, स्मार्ट मीटर लगाने में लापरवाही और गड़बड़ी पर ऊर्जा निगम के निदेशक नाराज, कहा- उपभोक्ता करें शिकायत, होगी कार्रवाई

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मनीष कुमार ने स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान लापरवाही और गड़बड़ी पर नाराजगी जताई है। निदेशक ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाएं। समय पर कार्य को पूरा करें।

शहरी क्षेत्र के अपार्टमेंट में मीटर प्राथमिकता के आधार पर पहले बदला जाए। वैसे उपभोक्ता जिनका मीटर ख़राब है, उनको प्राथमिकता देते हुए पहले उनका मीटर बदला जाए। जल्द से जल्द बदले गए मीटर को अपलोड करें, ताकि उनकी बिलिंग की जा सके। विभाग द्वारा टीम बनाकर वैसे परिसर की जांच करवाई जा रही है, जहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। यदि गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित एजेंसी व अधिकारी पर कार्रवाई होगी।

यहां करें शिकायत

उपभोक्ता द्वारा मीटर लगाने में गड़बड़ी संबंधित शिकायत, मुख्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 1912, 18001238745, 18003456570 पर दर्ज कराया जा सकता है। निदेशक ने बताया कि अभी तक एजेंसी द्वारा 36000 मीटर लगाए गए हैं।

निगम प्रबंधन के साथ हुई वार्ता, मिला आश्वासन

अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा विकास निगम के कर्मियों ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय के समक्ष धरना दिया। समन्वय समिति को निगम प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया। महाप्रबंधक कार्मिक सामान्य प्रशासन के कक्ष में हुई वार्ता में प्रबंधन ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। धरना में पीएन किड़ो, अमित कुमार, अजय कुमार, राजकिशोर, आशीष कुमार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via