बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JMM ने गठबंधन से किया किनारा, RJD-Congress पर ‘राजनीतिक साजिश’ का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ठीक पहले विपक्षी गठबंधन INDIA में गंभीर दरार उभर आई है। झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सोमवार को ऐलान किया कि वह बिहार में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने RJD और कांग्रेस पर ‘राजनीतिक साजिश’ रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीट बंटवारे में उसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया।

JMM के वरिष्ठ नेता और झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “RJD और कांग्रेस ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। उन्होंने JMM को चुनावी रणनीति से बाहर रखा। यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसका हम उचित जवाब देंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी अब झारखंड में भी RJD और कांग्रेस के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी।

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अगर जेएमएम को सीट नहीं देना था तो इसे स्पष्ट करना चाहिए था। बिहार में महागठबंधन के अगुवा यदि पहले ही तस्वीर साफ कर देते तो जेएमएम अपने बलबूते ही मैदान में उतरती, 7 से 20 अक्तूबर तक सिर्फ चालबाजी करना यह सही नहीं है। उन्होंने कहा जानबूझकर यह हरकत राजद ने की है जिसे कांग्रेस ने समर्थन दिया है।

JMM ने महागठबंधन से 12 सीटें मांगी थीं, लेकिन बातचीत के दौरान उसे केवल 2-3 सीटें देने की पेशकश की गई। पार्टी ने 18 अक्टूबर को स्वतंत्र रूप से छह सीटों चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मणिहारी, जमुई और पीरपैंती पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था। लेकिन नामांकन की अंतिम तिथि से ठीक पहले पार्टी ने फैसला बदल लिया। सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इन घोषित सीटों में से किसी पर भी JMM को उम्मीदवार उतारने का मौका नहीं मिला, जो गठबंधन के वादों पर सवाल खड़े करता है।

गौरतलब है कि JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा था, “हमने महागठबंधन की सभी पार्टियों खासकर RJD से संपर्क किया, लेकिन हमें दरकिनार कर दिया गया।” पार्टी ने 11 अक्टूबर को अल्टीमेटम दिया था कि 14 अक्टूबर तक सम्मानजनक सीटें न मिलीं तो स्वतंत्र फैसला लेगी। लेकिन बातचीत विफल रहने के बाद अब JMM ने पूरी तरह से किनारा कर लिया है।


















