लातेहार में संगठित अपराध गिरोह का भंडाफोड़, पांच अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने जिले में सक्रिय एक संगठित अपराधी गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह के नेतृत्व वाले गिरोह के पांच सदस्यों को परसही डगडगी पुल के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह टोरी स्टेशन पर रंजीत गुप्ता के कोयला लोडिंग कार्य से जुड़े लोगों से जबरन वसूली के लिए गोली चलाने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने जाल बिछाकर इन अपराधियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वनाथ उरांव, संदीप यादव, फुलचंद खलखो, तुलसी मुंडा और तनवीर अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी रांची और गुमला जिलों के इटकी, घाघरा, नगड़ी, बेड़ो और रातू थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई को लातेहार पुलिस की संगठित अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।




