20251130 070742

ओल्ड एज होम में डालसा का ‘सेवा संकल्प’ कार्यक्रम, बुजुर्गों को बांटे कम्बल-गर्म कपड़े, वॉकर-इन्वर्टर और फल

शंभू कुमार सिंह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने शनिवार को सिमडेगा स्थित ओल्ड एज होम में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व देखभाल हेतु ‘सेवा संकल्प’ कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बुजुर्गों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, गर्म कपड़े, फल एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ कम्बल-कपड़ों के वितरण से हुआ। ठिठुरन भरी सर्दी में मिली इन सामग्रियों से बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस दौरान रांची के नगड़ी में झालसा द्वारा स्थापित मदर टेरेसा क्लिनिक के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी ओल्ड एज होम में दिखाया गया। क्लिनिक का उद्घाटन झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया।

परिजनों को चेतावनी, कानूनी कार्रवाई का ऐलान

उपायुक्त कंचन सिंह ने अपने संबोधन में साफ कहा कि जिन बुजुर्गों के पुत्र-पुत्री जीवित हैं, फिर भी उनकी देखभाल नहीं हो रही, ऐसे परिजनों को जिला प्रशासन तलब करेगा। उन्होंने कहा, “बुजुर्गों की उपेक्षा सिर्फ सामाजिक अपराध नहीं, बल्कि कानूनन भी दंडनीय है। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि हर वृद्धजन सम्मानजनक जीवन जी सके।”

प्रधान जिला जज ने तुरंत दी सुविधाएं

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बुजुर्गों की जरूरतों को समझते हुए मौके पर ही वॉकर (व्हीलर) और इन्वर्टर उपलब्ध कराया। अधिकारियों ने सभी वृद्धजनों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

स्वास्थ्य शिविर में बनें आयुष्मान कार्ड

कार्यक्रम में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुचांद मुंडा द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर, शुगर आदि जांचा गया और जरूरी दवाएं वितरित की गईं। कई बुजुर्गों के हेल्थ कार्ड व आयुष्मान भारत कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए।

कार्यक्रम में प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, सदर सीओ इम्तियाज अहमद, जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share via
Send this to a friend