IMG 20201123 WA0014

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार कोरोना के खतरे को लेकर लोंगों को जागरूक करनें में जुट गए हैं.

जमशेदपुर, पप्पू तिवारी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर : कोविड-19 के दूसरी लहर से बचने के लिए जमशेदपुर का प्रशासन सड़क पर उतर पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक करना शुरू किया और अनावश्यक घर से निकले लोगों को चेतावनी देकर वापस घर लौटाया गया। वहीं जमशेदपुर के चर्चित और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के सबसे बड़े फैन पप्पू सरदार भी कोरोना के खतरे को लेकर लोंगों को जागरूक करनें में जुट गए हैं।

IMG 20201123 WA0017

कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इस महामारी ने पूरे विश्व को परेशानी में डाल दिया है। एक बार फिर कोरोना का विकराल रूप शुरू हो रहा है, उधर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कोरोना पर अंकुश लगाने को लेकर 2 गज दूरी मास्क जरूरी का स्लोगन एक बार फिर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं JNAC ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार बैनर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील कर रहे हैं की मास्क जरूरी है।

IMG 20201123 WA0012

साथ ही उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि बिना मास्क के ग्राहक आपके दुकान में पहुंचते हैं टनसामान ना दे और उन्हें मास्क पहनने की सलाह दे। वैसे माधुरी दीक्षित के फैंस पप्पू सरदार को प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ताकि पप्पू सरदार कोरोना के इस जंग में जमशेदपुर वासियों को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभा सके।

Share via
Send this to a friend