IMG 20201126 WA0090

स्ट्राइक के समर्थन में एआईसीसीटीयू ने किया प्रदर्शन.

गिरिडीह, दिनेश. 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरिडीह : देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आज गिरिडीह में सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस ‘एआईसीसीटीयू’ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया गया।
गिरिडीह हाई स्कूल के समीप आयोजित इस प्रदर्शन के माध्यम से जहां आज विभिन्न सेक्टरों में चल रहे हड़ताल का पूरा समर्थन किया गया, वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली में बैठी मौजूदा सरकार पूरी तरह से कारपोरेट परस्त है और इस सरकार के रहते कभी-भी मेहनतकश तबके का भला नहीं हो सकता है।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को उनके लिए खोल दिया है, वहीं दूसरी तरफ श्रमिकों के अधिकारों में भी लगातार कटौतियां की जा रही है। संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पूर्व में हासिल अधिकार इस सरकार ने खत्म कर दिए हैं। यही नहीं, देश के करोड़ों किसानों पर भी मोदी सरकार ने नए कृषि कानूनों के जरिए कुठाराघात कर दिया है। इन कानूनों के जरिए किसान कार्पोरेटों के गुलाम होने को मजबूर हो जाएंगे।

आज के कार्यक्रम की अगुवाई एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद सह माले नेता राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के माले प्रभारी राजेश सिन्हा ने की जबकि मुख्य रूप से पप्पू खान, निशांत भास्कर, प्रीति भास्कर, संजय चौधरी, मो. तारिक, मिंटू मल्लिक, रफीक अंसारी, स्वर्ण चौड़े, मनीष राणा, मो. आलम, मो. सलमान, मनोज हांसदा, रुस्तम अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।

Share via
Send this to a friend