झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, सीएम हेमंत सोरेन ने की जनता से अपील।
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, सीएम हेमंत सोरेन ने की जनता से अपील।
रांची :झारखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और जलजमाव की आशंका जताई गई है।

इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अहम पोस्ट साझा करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लिखा:
“मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहते हुए मौसम विभाग एवं अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर आमजन को हर परिस्थिति में हरसंभव मदद पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं।”
सीएम ने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग प्रशासनिक हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करें।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर सड़कें पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं।
दृष्टि नाउ की ओर से भी अपील है कि लोग बारिश के दौरान बेहद सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जरूरत पड़ने पर नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
फिलहाल मौसम को लेकर हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।