20240911 155536

और जब बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद फॉर्च्यूनर से उतर महिलाओं को फुचका खिलाने लगी :- देखे वीडियो

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अपनी लग्जरी कार फॉर्चुनर से कहीं जा रही कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एक फुचका ठोला देख अचानक रुक गयी। वह कार से उतरीं और सीधे पहुंच गयी फुचका के ठेले पर। वहां, आसपास काम कर रही महिलाओं को बुलाया और अपने हाथों से उन्हें फुचका परोसा।

सभी को फुचका खिलाने के बाद अंबा ने खुद भी उसका स्वाद चखा। वे करीब आधे घंटे तक यह वहां रुकी और ग्रामीणों के गुपचुप खिलाती रही । जो कई भी उधर से गुरजा, एक बार पलट कर जरूर अपने विधायक को देखा। वहीं, गोलगप्पा खाने के कुछ महिलाओं ने हौले से बस इतना कहा… फुचका खा कर मजा आ गया। अंबा का यह वीडिया वायरल होते ही चर्चा होने लगी कि अंबा प्रसाद जमीन से जुड़ी हुई नेता हैं, जो किसी के साथ भी घुल मिल जाती हैं।

Share via
Send this to a friend