असम के सीएम ने मिजोरम के सांसद के खिलाफ दर्ज FIR लिया वापस, सीमा विवाद सुलझाने की हुई पेशकश
असम और मिजोरम सीमा पर हुई झड़प के बाद दोनों राज्य एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. दोनों राज्यों की पुलिस ने एक-दूसरे राज्य के अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किये हैं. वहीं मिजोरम पुलिस ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ केस दर्ज किया था. असम की पुलिस ने भी मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. ताजा सूचना यह है कि असम के सीएम ने सांसद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने का आदेश दे दिया है.
इसे भी पढ़े:-
https://drishtinow.com/womenh/
असम के सीएम सरमा ने मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने का फैसला लिया है. असम के सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि असम पुलिस को मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने को कहा गया है. लेकिन मिजोरम पुलिस अधिकारियों पर दर्ज मामलों में आगे की कार्रवाई जारी रहेगी.
दोनों राज्य सीमा पर शांति चाहते है
बता दें कि असम और मिजोरम की सीमा पर 26 जुलाई को हुई हिंसा के बाद सांसद वनलालवेना पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी. असम के सीएम सरमा ने बताया कि मिजोरम के सीएम द्वारा भी सीमा विवाद को सुलझाने की पहल की है. असम सरकार भी इस विवाद को खत्म कर सीमा पर शांति चाहती है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भी लगातार पहल की जा रही है.