CBI सीबीआई ने दर्ज किया अमित अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर, हुई छापेमारी
CBI
Prerna Chourasia
Drishti now Ranchi
कोलकाता के कारोबारी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की दिल्ली ब्रांच ने यह मामला दर्ज किया है। इसके बाद सीबीआई की टीम ने अमित अग्रवाल के कोलकाता और रांची के अलावा अन्य ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी भी की। बताते चलें कि अधिवक्ता राजीव कुमार द्वारा केस मैनेज करने के नाम पर 50 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले की जांच का निर्देश हाईकोट ने सीबीआई को दिया है। कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने कहा था। रिपोर्ट देने के बाद सीबीआई ने इस केस को टेकओवर कर लिया है।
प्राथमिकी में क्या है दर्ज
सीबीआई ने दर्ज किए गए प्राथमिकी में कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से शिव शंकर शर्मा द्वारा दायर एक रिट याचिका से संबंधित मामला है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि अमित अग्रवाल शेल कंपनियों के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काले धन को सफेद कर रहे थे। वहीं, हेमंत सोरेन और पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा हासिल खनन पट्टे के संबंध में एक और रिट दायर की गई थी। अमित अग्रवाल ने तत्कालीन रांची डीसी के माध्यम से अधिवक्ता राजीव कुमार को कथित रूप से प्रभावित करने की भी कोशिश की। वहीं, कोलकाता के हरे स्ट्रीट थाने में अग्रवाल ने 31 जुलाई, 2022 को शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि राजीव कुमार और शिव शंकर शर्मा जनहित याचिका को खारिज करवाने के लिए 10 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। वहीं, सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि पूछताछ में पता चला कि अमित अग्रवाल द्वारा हरे स्ट्रीट थाने को दी गई जानकारी झूठी थी। न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के इरादे से राजीव कुमार को रिश्वत दी गई थी। शिकायत में लगाए गए आरोप के विपरीत अमित अग्रवाल ने ही सोनू अग्रवाल के माध्यम से राजीव कुमार को कोलकाता बुलाया था और पैसे की पेशकश की थी